YouTube with Ads Free without YouTube Premium: YouTube दुनिया के सबसे लोकप्रिय Video Streaming Platform में से एक है. Musics हों या फिर Films और Serials, YouTube App पर दुनिया भर का कंटेन्ट एक Click की मदद से देखा जा सकता है. YouTube Users को आमतौर पर एक यह शिकायत रहती है कि कोई भी Video देखते समय उन्हें ऐड्स देखने पड़ते हैं.
आधिकारिक तौर पर जो इसका सोलूशन है उसके तहत यूजर्स यूट्यूब प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन (YouTube Premium Subscription) खरीद सकते हैं और फिर WithOut Ads के YouTube Videos कॉ एन्जॉय कर सकते हैं. हम आपको एक ऐसी ट्रिक के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप बिना YouTube Premium खरीदे ही बिना Ads के Free में YouTube देख सकते हैं..
एन्जॉय करें बिना Ads वाले YouTube Videos
अगर आप चाहते हैं कि आप फ्री में You Tube Videos को बिना Ads के देख सकें तो उसके लिए हमारे पास एक Tricks है. इस ट्रिक को अपनाने के लिए आपको यूट्यूब को अपने Smartphone App के जरिए नहीं बल्कि Web Browser पर इस्तेमाल करना होगा. ‘Adblock for YouTube’ नाम के क्रोम एक्स्टेंशन की मदद से आप YouTube के Ads को Free में Block कर सकेंगे. इस एक्स्टेंशन को क्रोम और एज, दोनों ब्राउजर्स पर इस्तेमाल किया जा सकता है.
Download करें ये Application
क्रोम एक्स्टेंशन के अलावा भी एक तरीका है जिससे आप YouTube पर बिना Ads के Videos को देख सकते हैं और उसके लिए आपको पैसे भी नहीं चुकाने पड़ेंगे. Google Play Store से आपको ‘Free Adblocker Browser: Adblock & Private Browser’ नाम के Third Party App को Download करना होगा. इस App से आप YouTube के Ads को बहुत आसानी से Block कर सकेंगे और Ads Free Content का मजा उठा सकेंगे.