WhatsApp Edit Messages Feature: लोकप्रिय चैटिंग प्लेटफॉर्म (Popular Chatting App) वॉट्सएप (WhatsApp) समय-समय पर अपने यूजर्स के लिए बेहद दिलचस्प फीचर्स लेकर आता रहता है और लगातार नए फीचर्स (New Feature Of WhatsApp) पर काम भी करता रहता है. Media Report की मानें तो अब वॉट्सएप (WhatsApp) एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है.
यूजर्स (Users) अपने भेजे हुए मैसेजेज (Massages) को भी एडिट (Edit) कर सकेंगे, बिल्कुल उसी तरह जैसे ट्विटर (Twitter Edit Button) पर किया जा सकता है. बता दें कि फिलहाल इस फीचर को जारी नहीं किया गया है लेकिन इसपर काम करना शुरू किया जा चुका है.
WhatsApp पर भेजे हुए मैसेज को कर सकेंगे Edit!
WABetaInfo की लेटेस्ट रिपोर्ट (Latest Report) के मुताबिक जल्द ही वॉट्सएप (WhatsApp) पर एक नया फीचर (New Feature Of WhatsApp) आने वाला है जिससे यूजर्स अपने भेजे हुए वॉट्सएप मैसेज (WhatsApp Massages) को भी एडिट कर सकेंगे.
जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस फीचर की जानकारी WABetaInfo ने एक स्क्रीनशॉट (Screenshot) के जरिए शेयर (Share) की है. बता दें कि ज्यादा डिटेल्स तो सामने नहीं आए हैं लेकिन ये फीचर ट्विटर के एडिट बटन (Twitter Edit Button) की तरह ही काम करता है.
ऐसे काम करेगा New Feature
जितनी जानकारी सामने आई हैं उनके हिसाब से वॉट्सएप का एडिट फीचर (WhatsApp Edit Feature) ट्विटर के एडिट बटन (Twitter Edit Button) की ही तरह काम करेगा. वॉट्सएप यूजर (WhatsApp Users) जब एक बार मैसेज को एडिट कर लेंगे, तो सामने वाले इंसान को यह तो नहीं दिखेगा कि पहले मैसेज में क्या लिखा था लेकिन उन्हें इतना जरूर पता चलेगा कि मैसेज को एडिट किया गया है. मैसेज के पास एक संकेत होगा जिससे यह पता लगेगा कि मैसेज एडिट हुआ है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस फीचर को फिलहाल टेस्ट किया जा रहा है और इसे वॉट्सएप एंड्रॉयड बीटा अपडेट वर्जन 2.22.20.12 (WhatsApp for Android Beta 2.22.20.12) पर देखा गया है. इस फीचर को जल्द iOS के बीटा वर्जन (IOS Beta Version) पर भी देखा जा सकता है. अभी इस बारे में नहीं पता चल सका है कि वॉट्सएप एडिट फीचर (WhatsApp Edit Feature) को सभी यूजर्स के लिए कब जारी किया जाएगा.