Christmas Day Offer : Nothing कंपनी के फाउंडर कार्ल पेई ट्विटर यूजर्स को Nothing Phone (1) की फ्री यूनिट्स दे रहे हैं. लेकिन सिर्फ उनके लिए जो कॉम्पिटीशन में हिस्सा ले रहे हैं. फ्री में फोन पाने के लिए यूजर्स को सिर्फ ट्वीट करना है. अगर उस ट्वीट को किसी ने लाइक नहीं किया तो कंपनी फोन गिफ्ट में देगी. यह ऑफर उन यूजर्स के लिए भी है, जिसको सबसे ज्यादा लाइक्स मिलते हैं. कंपनी प्रमुख के मुताबिक, विजेता 24 घंटे में ही चुना जाएगा.
Read Also : गर्दा उड़ाने आ रहा 15 मिनट में फुल चार्ज होने वाला फोन, फीचर्स जानकर लोग बोले- उफ्फ! कितना मस्त है…
मुफ्त में मिलेगा Nothing Phone 1 (Christmas Day Offer)
इसका मतलब है कि दो लोगों को Nothing Phone 1 मुफ्त में दिया जाएगा. कंपनियां त्यौहारी सीजन में अपने प्रोडक्ट्स पर शानदार ऑफर्स निकालती है. लेकिन नथिंग के मालिक नए आइडिया के साथ आए और चर्चा में आ गए.
Nothing Phone (1) आता है गजब डिजाइन में
6 महीने के लॉन्च के बाद कंपनी इस फोन को फ्री में दे रही है. Nothing Phone (1) शानदार डिजाइन के साथ आता है, इसमें पीछे इन-बिल्ट LED लाइट है. सके अलावा लाइन को रिंगटोन के हिसाब से कस्टमाइज भी किया जा सकता है.
Read Also : Bajaj Bikes ने लॉन्च कर दी बेहद सस्ती बाइक, बस 72 हजार है कीमत, फीचर-माइलेज सब धांसू
Nothing Phone (1) Price In India (Christmas Day Offer)
कंपनी के फाउंडर कार्ल पेई ने चैलेंज दिया है वो काफी मुश्किल है, क्योंकि कोई न कोई ट्वीट को तो लाइक कर ही देता है. ऐसे में यह काफी चुनौतीपूर्ण होने वाला है. Nothing Phone (1) तीन वैरिएंट में आता है. 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 27,499 रुपये, 8 जीबी रैम और 256GB स्टोरेज की कीमत 30,499 रुपये और 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले टॉप-एंड मॉडल की कीमत 33,499 रुपये है.