Cheapest 5G Smartphone : Samsung बहुत जल्द मिड-रेंज का 5जी स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है, जिसके लिए सैमसंग तैयारी में जुट गया है. फोन का नाम Samsung Galaxy A14 5G बताया जा रहा है और इसको BIS India, NBTC और गीकबेंच वेबसाइट्स पर स्पॉट किया गया है.
जिससे फोन के फीचर्स का खुलासा हुआ है. फोन में 5000mAh की दमदार बैटरी मिलेगी. लिस्टिंग से खुलासा हुआ है कि Galaxy A14 5G जल्द ही भारत में डेब्यू करेगा. आइए जानते हैं Samsung Galaxy A14 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स.
Samsung Galaxy A14 5G Leaked Features (Cheapest 5G Smartphone)
फेडरल कम्युनिकेशंस कमीशन (FCC) की वेबसाइट पर फोन को मॉडल नंबर SM-A146PN के साथ देखा गया है. फोन में कई 5G बैंड और 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी मिलेगी. लिस्टिंग में आने वाले फोन के फीचर्स को डिटेल में बताया गया है.
फेडरल कम्युनिकेशंस कमीशन ने खुलासा किया कि Galaxy A14 5G को n5, n7, n8, n20, n28, n40, n41 n77, n78 के साथ कई 5G बैंड्स के साथ लिस्ट किया गया है. फोन डुअल सिम, डुअल-बैंड वाई-फाई और ब्लूटूथ को सपोर्ट करेगा.
Samsung Galaxy A14 5G Processor (Cheapest 5G Smartphone)
रिपोर्ट के मुताबिक, Galaxy A14 5G दो SoC वैरिएंट्स में लॉन्च हो सकता है. US मार्केट में डाइमेंसिटी 700 चिपसेट मिलेगा, वहीं बाकी देशों में Exynos प्रोसेसर मिलेगा, जो मिड-रेंज स्मार्टफोन्स में इस्तेमाल होता है.
Samsung Galaxy A14 5G Camera (Cheapest 5G Smartphone)
Samsung Galaxy A14 5G में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा. प्राइमरी कैमरा 50MP का होगा, बाकी दो के बारे में जानकारी नहीं है. वहीं सामने की तरफ 13MP का सेल्फी शूटर मिलेगा. फोन आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉइड 13 पर चलेगा. सैमसंग ने अभी तक ऑफिशियली फीचर्स के बारे में नहीं बताया है. लॉन्च के समय इसकी सटीक जानकारी मिलेगी.
Read Also : Apple iPhone 15 की पहली तस्वीर आई सामने! देखकर आप भी दे बैठेंगे दिल, कहेंगे- वाह Apple! मौज कर दी
Read Also : सब काम छोड़कर तुरंत डिलीट करें ये 5 ऐप्स! कभी भी खाली हो सकता है अकाउंट