Flipkart Big Billion Days Sale 2022 : फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डे सेल (Flipkart Big Billion Day Sale) 23 सितंबर से शुरू होने वाली है। इस सेल में महंगे स्मार्टफोन (Costly Smartphones) भी बेहद सस्ते दाम में ऑफर किए जाएंगे। वहीं, अगर आप iPhone 13 लेने की सोच रहे हैं, तो यह सेल आपके लिए ही है।
डिस्काउंट्स (Discounts) और बैंक ऑफर्स (Bank Offers) के साथ iPhone 13 को बिग बिलियन डे सेल (Flipkart Big Billion Day Sale) में आप 50 हजार रुपये से कम में खरीद सकते हैं। Flipkart पहले ही खुलासा कर चुका है कि यह फोन बिग बिलियन डे सेल (Flipkart Big Billion Day Sale) में अब तक की सबसे कम कीमत पर उपलब्ध होगा।
ऐपल ने पिछले साल आईफोन 13 (iPhone 13) के 128जीबी रैम (128GB Ram) वाले वेरिएंट को 79,900 रुपये के प्राइस टैग के साथ लॉन्च किया था। कंपनी ने iPhone 14 लॉन्च होने के बाद इसकी कीमत को घटा कर 69,900 रुपये कर दिया था और अब इस सेल में यह बंपर डिस्काउंट्स (Bumper Discounts) के साथ 50 हजार रुपये से कम में भी आपका हो सकता है।
iPhone 13 लें या iPhone 12 ?
बिग बिलियन डे सेल में iPhone 12 42,990 रुपये के प्राइस टैग (Price Tag) के साथ लिस्ट होगा। ऑफर्स के साथ यह 40 हजार रुपये में आपका हो जाएगा। डिजाइन के मामले में दोनों फोन लगभग एक जैसे ही है। दोनों फोन में कंपनी 60Hz के रिफ्रेश रेट वाला 6.1 इंच का OLED डिस्प्ले (OLED Display) दे रही है। हालांकि, iPhone 13 में दिया गया नॉच iPhone 12 के मुकाबले 20 प्रतिशत छोटा है।
iPhone 13 में भी फोटोग्राफी के लिए सिनेमैटिक मोड के साथ 12 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। आईफोन 12 (iPhone 12) में कंपनी A14 बायोनिक चिपसेट दे रही है। वहीं, iPhone 13 में आपको आईफोन 15 (iPhone 15) बायोनिक प्रोसेसर मिलेगा। दोनों फोन में दी गई बैटरी भी एक जैसी है और ये दोनों फोन 20 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं।