Datsun redi-GO: यह कंपनी की सबसे सस्ती कार है. जिसकी एक्सशोरूम कीमत 3.98 लाख रुपये से शुरू होकर 4.96 लाख रुपये तक जाती है. यह केवल पेट्रोल वेरिएंट में आती है.
इसमें 2 इंजन ऑप्शन मौजूद हैं. जिसमें 799 सीसी और 999 सीसी का इंजन शामिल है. यह 5 सीटर कार है और इसका माइलेज 20.71 से लेकर 22 किलोमीटर प्रति लीटर तक का है.
Maruti S-presso: यह कार भी मारुति की है. जिसकी एक्सशोरूम कीमत 3.85 लाख रुपये से शुरू होकर 5.55 लाख रुपये तक जाती है. यह पेट्रोल और सीएनजी दोनों वेरिएंट में आती है.
इसमें 998 सीसी का इंजन दिया गया है. जो 67bhp की पावर और 90Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. यह 5 सीटर कार है और इसका माइलेज 21.53 से लेकर 31.19 किलोमीटर प्रति किलोग्राम तक का है.
Maruti Alto: यह मारुति की सबसे सस्ती कार है. जिसकी एक्सशोरूम कीमत 3.25 लाख रुपये से शुरू होकर 4.94 लाख रुपये तक जाती है. यह पेट्रोल और सीएनजी दोनों वेरिएंट में आती है.
इसमें 796 सीसी का इंजन दिया गया है. जो 47bhp की पावर और 69Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. यह 5 सीटर कार है और इसका माइलेज 22.05 से लेकर 31.59 किलोमीटर प्रति किलोग्राम तक का है