Kia India all Vehicle Prize: साउथ कोरिया की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी kia इंडिया के गाड़ियों की सालाना बिक्री 69 प्रतिशत बढ़ गई है. इसका मतलब kia की कारों लोगों को खूब भा रही हैं. ऐसे में कई लोग इन गाड़ियों को खरीदने का प्लान भी बना रहे होंगे. आइए जानते हैं कि kia के कौन से ब्रांड की क्या कीमत है.
सबसे ज्याद सोनेट की हुई बिक्री
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, kia इंडिया ने एक बयान में कहा था कि 7,899 इकाइयों के साथ कंपनी की कुल बिक्री में सोनेट का सबसे बड़ा योगदान है. इसके बाद सेल्टोस (5,953 इकाइयां), कारेंस (4,612 इकाइयां) और कार्निवल (239 इकाइयां) बेची गई हैं.
इन कारों की करती है बिक्री
ऐसे में अगर आप इस महीने Kia की नई गाड़ी खरीदने की सोच रहे हैं तो पहले सभी की कीमतों के बारे में जान लीजिए. Kia भारतीय बाजार में सोनेट (Sonet), कारेंस (Carens), सेल्टोस (Seltos) और कार्निवल Carnival जैसी गाड़ियों की बिक्री करती है.
इलेक्ट्रिक कार भी कर चुकी है लॉन्च
इसके सात ही कंपनी भारत में Kia EV6 इलेक्ट्रिक कार भी बेच रही है. कारों की कीमत के बारे में बात करें तो kia सोनेट सबसे सस्ती कार है. वहीं, kia कारेंस भी 10 लाख रुपये से कम कीमत में मिल जाएगी. Kia सेल्टोस कंपनी की भारतीय बाजार में पहली कार थी, जिसे ग्राहकों का जबरदस्त समर्थन मिला था.
Kia सोनेट की शुरुआती कीमत 7.15 रुपये
वहीं, अन्य कारों की बात करें तो Kia सोनेट की शुरुआती कीमत 7.15 लाख रुपये से शुरू होती है, जो 13.09 लाख रुपये तक जाती है. वहीं, Kia कारेंस की कीमत 9,59,900 रुपये से शुरू होकर 16,59,900 रुपये
11.19 लाख रुपये में सोनेट एनीवर्सरी
Kia सेल्टोस की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत 10.19 लाख रुपये है. जबकिक टॉप वैरिएंट की कीमत 16.95 लाख रुपये है. Kia सोनेट एनीवर्सरी एडिशन की कीमत 11.19 लाख रुपये रखी गई है. वहीं, Kia सेल्टोस एक्स-लाइन की कीमत 18.15 लाख रुपये रखी गई है.
सबसे महंगी Kia EV6
Kia कार्निवल की कीमत 29.99 लाख रुपये से शुरू होकर 34.99 लाख रुपये तक जाती है. वहीं, Kia EV6 कंपनी की भारतीय बाजार में सबसे महंगी कार है. Kia EV6 की शुरुआती कीमत जहां 59.95 लाख रुपये है. वहीं, टॉप वैरिएंट की कीमत 64.95 लाख रुपये रखी गई है. ये सभी कीमतें दिल्ली एक्स शोरूम के आधार पर हैं.